दिल्ली गए सीएम साय: बोले- ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे

बोले- ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे
X

सीएम विष्णुदेव साय 

सीएम साय नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि, बैठक में ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे।

रायपुर। सीएम साय नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के विकास के रोडमैप के बारे में बताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है।

बैठक में छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को नीति आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। 2047 तक विकसित भारत की कल्पना को लेकर बैठक में चर्चा होगी। विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर एक विजन डाक्यूमेंट तैयार किया है, जिसे बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। हम नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी लेकर आए हैं जिसके कारण डेढ़ साल में बेहद निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

लाल आतंक समाप्ति की ओर
वहीं नक्सलवाद की समस्या पर सीएम साय ने कहा कि, राज्य में अब लाल आतंक समाप्ति की ओर है। सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि, हमारे जवान लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य है। नक्सल बेल्ट को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि, वहां पर पर्यटन की दृष्टि से काफी संभावनाएं हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story