सीएम साय ने किया केशव भवन का लोकार्पण: बोले- शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों का बनेगा संगम, विद्यार्थियों का होगा समग्र विकास

CM Vishnudeo Sai
X

भवन लोकार्पण के दौरान पूजा-पाठ करते हुए सीएम साय 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बने केशव भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कोरबा में नवनिर्मित केशव भवन का लोकार्पण किया। यह भवन प्रदेश के सबसे बड़े सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में बना है। इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि, यह भवन शिक्षा, संस्कृति और संस्कारों का संगम बनेगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, सरस्वती शिशु मंदिर संस्था शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। यहां विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि उत्तम संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर केवल विद्यालय नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की एक सशक्त आधारशिला है, जहाँ से सच्चे राष्ट्रभक्तों का निर्माण होता है।

आधुनिक सुविधाओं से है युक्त
राष्ट्रप्रेम और नैतिक शिक्षा को समर्पित इस भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए तैयार किया गया है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक प्रेमचंद पटेल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, महापौर कोरबा संजू देवी राजपूत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्य और शिक्षक उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story