शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: सीएम साय बोले- कई विकास कार्यों का होगा शिलान्यास, नियद नेल्लानार योजना के लाभान्वित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

CM Vishnudeo Sai
X

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय 

जशपुर प्रवास के दौरान सीएम साय ने गृहमंत्री शाह के दौरे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा- गृहमंत्री शाह कई विकास कार्यों का शिलान्यास कर नियद नेल्लानार योजना के लाभान्वित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय अपने गृहनगर जशपुर प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा- योग दिवस कार्यक्रम बड़ा भव्य रहा। सभी जिला मुख्यालयों में योग दिवस पर कार्यक्रम हुआ है। वहीं शाह के दौरे को लेकर भी उन्होंने सूचना देते हुए कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय प्रवास है। इस दौरान वे कई कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

सीएम विष्णुदेव साय ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा- केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास है। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, भूमिपूजन करेंगे। नियद नेल्लानार योजना के लाभान्वित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वहीं राहुल गाँधी के महाराष्ट्र में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने के मामले में कहा- राहुल गांधी के लगाए आरोपों में दम होता तो सुनवाई होती। आयोग ने आरोप खारिज किया मतलब कोई दम नहीं था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story