सीएम साय की विदेश रणनीति रंग लाई: बस्तर होगा रोजगार और स्वरोजगार का गढ़, आज लौटेंगे स्वदेश

CM Vishnudeo Sai
X

विदेश दौरे के दौरान निवेशकों से मुलाकात करते हुए सीएम साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विदेश दौरे से देर रात दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वे शनिवार दोपहर तक राजधानी रायपुर पहुंचेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दस दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास के बाद देर रात नई दिल्ली लौट रहे हैं। शनिवार दोपहर वे रायपुर पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री ने इस प्रवास के दौरान न केवल निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद किया बल्कि छत्तीसगढ़ को एक उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टोक्यो और ओसाका में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JETRO) सहित कई प्रतिष्ठित औद्योगिक समूहों और संस्थानों से मुलाकात की। सीएम ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024–30 का विस्तार से उल्लेख करते हुए आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्लीन एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग और अंतरिक्ष तकनीक जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

निवेश का गंतव्य माना जाने लगा है छत्तीसगढ़
इस दौरे का सबसे अहम परिणाम यह है कि, अब छत्तीसगढ़ को केवल खनिज और धान उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, आईटी और फार्मा जैसे उच्च तकनीकी क्षेत्रों के लिए भी निवेश का गंतव्य माना जाने लगा है।

छत्तीसगढ़ में निवेश हब के रूप में स्थापित करने की तैयारी
सीएम साय ने यह भी उल्लेख किया कि, छत्तीसगढ़ को विकसित भारत की दृष्टि से जोड़ते हुए इसे एक नए हब के रूप में स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘विकसित भारत 2047’ का सपना, छत्तीसगढ़ के माध्यम से नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा। यहाँ पर निवेश आएगा, उद्योग लगेंगे, तो न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को लाभ होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story