सीएम साय की विदेश रणनीति रंग लाई: बस्तर होगा रोजगार और स्वरोजगार का गढ़, आज लौटेंगे स्वदेश

विदेश दौरे के दौरान निवेशकों से मुलाकात करते हुए सीएम साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दस दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास के बाद देर रात नई दिल्ली लौट रहे हैं। शनिवार दोपहर वे रायपुर पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री ने इस प्रवास के दौरान न केवल निवेशकों और उद्योगपतियों से संवाद किया बल्कि छत्तीसगढ़ को एक उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टोक्यो और ओसाका में जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JETRO) सहित कई प्रतिष्ठित औद्योगिक समूहों और संस्थानों से मुलाकात की। सीएम ने राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024–30 का विस्तार से उल्लेख करते हुए आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, क्लीन एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग और अंतरिक्ष तकनीक जैसे क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
कांग्रेस हमेशा से समाज के पिछड़े और आदिवासियों का अपमान करती रही है। मोदीजी को भी बार-बार इसलिए ही गालियाँ देते रहते हैं ये क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 29, 2025
दिन-रात बिना थके, बिना रुके कार्य करने वाले, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को कांग्रेस/राजद के राजनीतिक मंच से… pic.twitter.com/MBDeMoZbsM
निवेश का गंतव्य माना जाने लगा है छत्तीसगढ़
इस दौरे का सबसे अहम परिणाम यह है कि, अब छत्तीसगढ़ को केवल खनिज और धान उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, आईटी और फार्मा जैसे उच्च तकनीकी क्षेत्रों के लिए भी निवेश का गंतव्य माना जाने लगा है।
छत्तीसगढ़ में निवेश हब के रूप में स्थापित करने की तैयारी
सीएम साय ने यह भी उल्लेख किया कि, छत्तीसगढ़ को विकसित भारत की दृष्टि से जोड़ते हुए इसे एक नए हब के रूप में स्थापित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘विकसित भारत 2047’ का सपना, छत्तीसगढ़ के माध्यम से नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा। यहाँ पर निवेश आएगा, उद्योग लगेंगे, तो न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को लाभ होगा।
