वनवासियों के चेहरे पर आई खुशहाली: साय सरकार ने 10 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया चरण पादुका का वितरण

सीएम विष्णु देव साय सरकार की चरण पादुका योजना के तहत 10 हजार चरण पादुका का वितरण किया गया
X

 तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया गया चरण पादुका का वितरण 

सीएम विष्णु देव साय के तहत चरण पादुका का वितरण किया गया। सुकमा में 61 हज़ार 775 संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

लीलाधर राठी- सुकमा। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय की चरण पादुका योजना छत्तीसगढ़ राज्य में स्वाभिमान और सुरक्षा का प्रतीक बन गया है। संवेदनशील साय सरकार वनवासियों और तेंदूपत्ता संग्राहकों के जीवन स्तर को सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार के द्वारा तेंदूपत्ता की ख़रीदी 5500 रुपये प्रति मानक बोरा के हिसाब से किया जा रहा है। चरण पादुका योजना उन परिश्रमी हाथों के प्रति सुशासन सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक है जो कठिन परिस्थितियों में वनोपज के संग्रहण का कार्य करते है।

उल्लेखनीय है कि सीएम विष्णु देव साय के सुशासन में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका पहना कर योजना का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में प्रदेश के लगभग लाख 40 हजार से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहकों जिसमें सुकमा जिले के 61 हजार 775 तेंदूपत्ता संग्राहकों को अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक और गारंटी का प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।


अब तक किया गया 10 हज़ार चरण पादुका का वितरण
सुकमा जिले में 61 हज़ार 775 तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे से लगभग 10 हज़ार चरण पादुका का वितरण किया जा चुका है और बाक़ी संग्राहकों को वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से चरण पादुका वितरण की कार्यवाही की जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों का राज्य के अर्थव्यवस्था, वनोपज आधारित रोजगार और स्थानीय समृध्दि में अमूल्य योगदान है। उनकी कठिन मेहनत से ही छत्तीसगढ़ के वनोपज परंपरा जीवंत बनी हुई है और लाखो परिवारो को आजीविका का साधन मिला है। इस योजना के माध्यम से विष्णु देव सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के उस परिश्रम को नमन कर रही है जो जंगलो के पगडंडियों से होकर प्रदेश के समृध्दि तक पहुंचती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story