सीएम साय का जांजगीर दौरा: अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में होंगे शामिल

सीएम साय का जांजगीर दौरा
जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 7 अगस्त को जांजगीर-चांपा दौरे पर रहेंगे। वहां सीएम साय अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे। यह बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में होगी।

उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जांजगीर प्रवास के दौरान अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि, जिला पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में यह बैठक होगी। मंत्रीमंडल के साथ प्राधिकरण के सदस्य और 17 जिलों के कलेक्टर इस बैठक में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जांजगीर प्रवास के दौरान अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे। #VishnudevSai #Janjgir pic.twitter.com/AR0BxCtz3Q
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 7, 2025
विकास और कल्याण के मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े विकास और कल्याण के मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गई है। बता दें सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के 500 से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर जिला, संभाग और राज्य स्तर के पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।
