दिल्ली लौटे सीएम साय: दोपहर में पहुंचेंगे रायपुर, एयरपोर्ट में भव्य स्वागत की तैयारी

दिल्ली एयरपोर्ट में डिप्टी सीएम शर्मा ने किया सीएम साय का स्वागत
X

दिल्ली एयरपोर्ट में डिप्टी सीएम शर्मा ने किया सीएम साय का स्वागत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 दिवसीय विदेश दौरे के बाद आज रायपुर लौट रहे हैं। रायपुर एयरपोर्ट से CM निवास तक भाजपा ने भव्य स्वागत रैली की तैयारी की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने कार्यकाल के पहले विदेश दौरे को सफलतापूर्वक पूरा कर शनिवार को रायपुर लौट रहे हैं। 10 दिवसीय इस दौरे में वे जापान और दक्षिण कोरिया पहुंचे थे। जहां उन्होंने उद्योगपतियों और व्यापारिक संगठनों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत किया।

सीएम साय के दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अब दोपहर में उनके रायपुर आगमन पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक भाजपा कार्यकर्ता भव्य स्वागत रैली निकालेंगे।


सीएम साय ने वैश्विक निवेशकों से की मुलाकात
जापान के ओसका में वर्ल्ड एक्सपो में मुख्यमंत्री ने वैश्विक निवेशकों से मुलाकात की। वहीं सियोल (दक्षिण कोरिया)में उन्होंने कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA)के चैयरमेन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से निवेश और व्यापारिक सहयोग पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विदेशी कंपनियों को छत्तीसगढ़ में निवेश करने के लिए आमंत्रीत किया और राज्य की संभावनाओं से उन्हें अवगत कराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story