पेट्रोल पंप में चिल्हर को लेकर विवाद: बदमाशों की चाकूबाजी में एक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

Police giving information about the case
X

मामले की जानकारी देती हुई पुलिस

रायपुर जिले में पेट्रोल पंप पर चिल्हर को लेकर विवाद में बाइक सवार युवकों ने चाकूबाजी की है। एक कर्मचारी की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप में चिल्हर को लेकर विवाद में बाइक सवार युवकों ने की चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। घटना में एक पंप कर्मी की मौत हो गई। वहीं, दूसरा पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई बुधवार को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में बाइक सवार अज्ञात 2 व्यक्ति पेट्रोल भरवाने गए थे। पेट्रोल भरवाने के दौरान दोनों व्यक्ति पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रूपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रूपये दिया चिल्हर की बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ।

पैसे लूटने के बाद चाकू से हमला
इस दौरान कर्मचारी अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखें रूपये को देखकर आरोपियों ने रूपये लूटने की नियत से अपने पास रखें चाकू से अनिल गायकवाड़ पर वार कर दिया। उसके हाथ में रखें नगद रकम को लूट लिए। फिर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी योगेश मिरी आवाज सुनकर दोड़कर बाहर आया। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिससे योगेश मिरी को काफी गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने के दौरान योगेश मिरी पिता नरोत्तम मिरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर की मृत्यु हो गई।

घायल का उपचार जारी है
वहीं, अनिल गायकवाड पिता मायाराम गायकवाड उम्र 22 वर्ष निवासी गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर का उपचार जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजो को खंगाल रही है। मुखबीर की सूचना पर दोनों आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, बाइक और अन्य मशरूका जब्त की गई है। मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इन नामों से हुई है -
01. समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन उम्र 21 वर्ष निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर गातापार अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।
02. कुनाल तिवारी पिता नंदकुमार तिवारी उम्र 24 निवासी बस स्टैंड राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना अभनपुर जिला रायपुर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story