कौन बनेगा अगला सीएस: जैन अगले महीने होंगे रिटायर, प्रदेश के तीन एसीएस दावेदार

Chief Secretary Amitabh Jain, retire, raipur, Chhattisgarh News In Hindi
X

IAS सुब्रत साहू, IAS रेणू गोनेला पिल्ले और IAS ऋचा शर्मा

मुख्य सचिव ,भारतीय प्रशासनिक सेवा 1989 बैच के अधिकारी अमिताभ जैन अगले महीने 30 जून को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, भारतीय प्रशासनिक सेवा 1989 बैच के अधिकारी अमिताभ जैन अगले महीने 30 जून को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। उनके बाद राज्य का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसकी अटकलें शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ सरकार वरिष्ठता के लिहाज से तीन अतिरिक्त मुख्य सचिवों के नाम पैनल में शामिल कर केंद्र सरकार को भेजेगी। केंद्र उनमे से किसी एक के नाम पर मुहर लगाएगी।छत्तीसगढ़ में इस वक्त 1991 बैच की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, 1992 बैच के सुब्रत साहू 1994 बैच की ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ इस वक्त छत्तीसगढ़ में सेवाएं दे रहे हैं। वहीं 1993 बैच के अमित अग्रवाल, 1994 बैच की निधि छिब्बर, विकासशील प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश से बाहर सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, ऋचा शर्मा और मनोज पिंगुआ की दावेदारी अधिक है।

30 नवंबर 2020 से मुख्य सचिव हैं अमिताभ
अमिताभ जैन वरिष्ठ आईएएस हैं और रायपुर जिले के कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव के पद पर पहुंचे है। इस बीच उन्होंने कई वरिष्ठ पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक किया है। यही नहीं, वे साफ-सुथरी छवि वाले एक कर्मठ अधिकारी भी माने जाते हैं। श्री जैन 30 नवंबर 2020 से मुख्य सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अब उनका सेवाकाल समाप्त होने में लगभग डेढ़ महीने का समय बाकी है। इस बीच राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्त को लेकर अटकलें और चर्चाएं तेज हो रही हैं।

ये हैं प्रमुख दावेदार
छत्तीसगढ़ में वरिष्ठता के आधार पर मुख्य सचिव पद के प्रमुख दावेदारों में महिला अधिकारी रेणु गोनेला पिल्ले का नाम है। वे 1991 बैच की आईएएस हैं। वर्तमान में वे एसीएस के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उनके बाद के क्रम में सुब्रत साहू है जो 1992 बैच के आईएएस हैं। श्री साहू भी एसीएस के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन दोनों दावेदारों के बीच तीसरे दावेदार के रूप में अमित अग्रवाल का नाम चर्चा में है। वे 1993 बैच के आईएएस हैं। श्री अवग्रवाल छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी है। वे वर्ष 2016 से केन्द्रीय सरकार की प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं। वर्तमान में वे यूआईडीएआई के सीईओ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। जानकारों का मानना है कि स्वाभाविक दावेदार के रूप में इन तीन अधिकारियों के नाम फिलहाल चर्चा में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story