युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण की ओर: रायपुर में ABVP सम्मेलन में CM साय का संदेश, 2047 तक विकसित भारत में युवाओं की भूमिका अहम

छत्तीसगढ़ में शिक्षा और रोजगार को नई उड़ान
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 29 मई गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक के अंतर्गत नागरिक अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान उन्होंने युवाओं की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा 'युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है'।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की निर्णायक भूमिका होगी। उन्होंने ABVP को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताते हुए उसकी सक्रियता और राष्ट्र निर्माण में भूमिका की सराहना की।
शिक्षा और नवाचार की दिशा में सरकार की पहल
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में शैक्षिक प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में IIT, AIIMS, ट्रिपल IT, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे शीर्ष राष्ट्रीय संस्थान मौजूद हैं। नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। प्रयास संस्थान जैसे प्रयासों के जरिए स्कूली छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल की क्षमता 200 सीट कर दी गई है। वहीं, ‘नालंदा परिसर’ जैसी शैक्षणिक सुविधाओं से छात्रों को बेहतर अध्ययन वातावरण मिल रहा है। प्रदेश में बच्चों को उनकी मातृभाषाओं - गोंडी, हल्बी आदि में भी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।
औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन
मुख्यमंत्री ने राज्य की नई औद्योगिक नीति की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण और एआई डाटा सेंटर जैसे आधुनिक क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ हुआ है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
सुशासन की नई मिसाल - 'सुशासन तिहार'
मुख्यमंत्री ने 'सुशासन तिहार' के तीसरे चरण की जानकारी साझा करते हुए कहा कि डेढ़ साल में सरकार ने जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को पूरा करने का दावा करते हुए उन्होंने बताया कि 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे कई महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।
भ्रष्टाचार पर सख्ती और डिजिटल प्रशासन की ओर कदम
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पीएससी में हुए भ्रष्टाचार की जांच CBI को सौंपी गई है। सरकार डिजिटल प्रशासन को बढ़ावा दे रही है और ई-फाइलिंग सिस्टम के जरिए सभी कार्यों में पारदर्शिता लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने सुशासन और अभिसरण विभाग की स्थापना की है।
अन्य गणमान्यजन भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक किरण देव, मोतीलाल साहू सहित कई अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
