शीतला माता पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म: नई पीढ़ी को मइया की महिमा से अवगत कराने का है उद्देश्य

Chhattisgarhi film
X

जै सीतला मईया फिल्म 5 सितंबर को होगी रिलीज

छत्तीसगढ़ की अधिष्ठात्री शीतला माता पर बनी फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता लिलेश्वर सिन्हा की निर्देशित फिल्म में कई चर्चित चेहरे नजर आयेंगे।

रायपुर। शीतला माता पर बनी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म 'जै सीतला मईया' 5 सितंबर को रिलीज होगी। डॉ. पुनीत सोनकर इस फिल्म के निर्देशक हैं। वहीं निर्माता अभिनेता लिलेश्वर सिन्हा लीड रोल में नजर आयेंगे। यह उनका पहली डेब्यू फिल्म है। वहीं फिल्म में अभिनेत्री सोनाली सहारे नायिका के किरदार में है। शीतला माता के रोल में स्वीटी साहू और लोकमंच फिल्म कलाकार शैलेश साव नारद की भूमिका में है।


हीरो की मां की भूमिका में अदाकारा और नृत्यांगना अनुराधा दुबे और पिता की भूमिका में संजय मैथिल है। जबकि खलनायक के रोल में जानू साहू नजर आयेंगे। वहीं फिल्म में प्रदीप शर्मा, घनश्याम वर्मा, कुशाग्र सोलंकी ‘जस्टिन’ तेजराम साहू ऑडियंस को हंसाते गुदगुदाते दिखाई देंगे। कचरा- बोदरा फेम उर्वशी साहू और जागेश्वरी मेश्राम ने भी शानदार रोल में है। साथ ही उभरती नायिका संध्या मानिक भी दमदार रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा चाइल्ड सेलिब्रिटी पीहू नायरा भी नजर आएंगी।

छत्तीसगढ़ की अधिष्ठात्री शीतला माता पर बेस्ड है फिल्म
"जय शीतला मईया" फिल्म के निर्माता लिलेश्वर सिन्हा ने बताया कि, बॉलीवुड, हॉलीवुड या नेशनल इंटरनेशन फिल्म जगत में अभी तक यह अनटच्ड स्टोरी रही है। ऐसे विषय पर फिल्म बनाकर मुझे बहुत खुशी है। फिल्म की सहनिर्माता मीनाक्षी पांडे है। छत्तीसगढ़ की अधिष्ठात्री शीतला माता के बारे विशेष जानकारी आज की पीढ़ी को नहीं है। जानने की यही उत्सुकता से हर किसी को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म के गीत एवं संवाद वरिष्ठ गीतकार साहित्यकार घनश्याम ठाकुर का है जो छत्तीसगढ़ के करमा सम्राट है और पांच बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हुए हैं।


कई फेमस गायकों ने दी है अपनी आवाज
फिल्म के गीत में लिलेश्वर सिन्हा ने संगीत दिया है और वरिष्ठ संगीतकार सूरज महानंद ने संगीत संयोजन किया है। जै सीतला मईया फिल्म के गीत को सुप्रसिद्ध जसगीत सम्राट दुकालू यादव, दिलीप षड़ंगी, छाया चंद्राकर, अलका चंद्राकर, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद ने स्वरों से सजाया है। फिल्म शूटिंग ग्राम पंचायत चेरिया बंजारी, ग्राम पंचायत नवागांव खपरी और आसपास के इंडोर आउटडोर लोकेशन में हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story