छत्तीसगढ़ में दिखने लगा मानसून का असर: सभी 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी, राजधानी में भी गरज- चमक के साथ होगी बारिश

Monsoon
X

सभी 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में तीन मौसम प्रणालिया एक्टिव होने के कारण अब प्रदेशभर में मानसून का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने सभी 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ अब मानसून का असर दिखने लगा है। राज्य में अभी तीन मौसम प्रणालिया एक्टिव हो चुकी है। जिसके कारण रायपुर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानीरायपुर और सरगुजा संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही गरज- चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।

वहीं सरगुजा में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। यहां के बतौली के माननदी में उफान के चलते नदीपारा मंगारी पुलिया पूरी तरह से डूब गया। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है। नदीपारा माननदी में उफान से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से 5 गांवों का संपर्क टूट गया जिसके कारण लोग अन्य रास्ते से आवागमन कर रहे हैं।

माननदी में आई बाढ़
बतौली के एक मात्र जीवनदायनी माननदी पूरे उफान पर है क्षेत्र में पहले ही बरसात में लगातार मूसलाधार बारिश से माननदी पूरे शबाब पर है। नदीपारा मंगारी पुलिया के ऊपर 3 फिट बह रहा हैं। पानी के तेज बहाव से पुलिया पूरी तरह से डूब चुकी है बारिश खुलने पर ही पानी कम होने बाद ही आवागमन करना सही होगा।

पांच गांवों का संपर्क टूट जाता है
सुवारपारा से होते हुए नदीपारा माननदी स्थित पुलिया को पार कर वीरिमकेला,महेशपुर, नकना, बटईकेला,सरमना पहुंचते है। जबकि बतौली ब्लॉक मुख्यालय सहित एनएच- 43 को जोड़ने वाली नदीपारा पुलिया में हर वर्ष बारिश में आवागमन बाधित होता है। जिससे लोगों के कामकाज रुक जाते है ग्रामीण जनों द्वारा वर्षों से बड़े पुल की मांग की जा रही है जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है। बरसात के पूरे तीन महीने इस पुल में खतरा मंडराते रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story