छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार: 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, गरज- चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। इसके अलावा बिलासपुर और कोरबा में तेज हवा चलेगी जबकि कांकेर और सुकमा जैसे जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।रायपुर और धमतरी समेत 15 जिलों में भी बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। अगले पांच दिन तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
छत्तीसगढ़ अब मानसून का असर दिखने लगा है। राज्य में अभी तीन मौसम प्रणालिया एक्टिव हो चुकी है। जिसके कारण अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में भी रुक- रुक कर बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट किया है।अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।
सरगुजा संभाग के लिए जारी हुआ था ऑरेंज अलर्ट
वहीं बीते दिनों रायपुर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही गरज- चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
