मन मोह लेगी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती: मानसून आते ही दिखा अद्भुत नजारा, चित्रकोट, घटारानी, कॉफी पॉइंट पर आई बहार

मानसून में दिखा छत्तीसगढ़ का अद्भुत नजारा
तरुणा साहू- रायपुर। छत्तीसगढ़ पर इन दिनों मॉनसून मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के चलते छत्तीसगढ़ हरियाली से आच्छादित हो चुका है। जिसके कारण राज्य की खूबसूरती देखते ही बन रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक की खूबसूरती लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। राज्य के चित्रकोट, घटारानी, डोंगरगढ़ समेत कई जगहों में बारिश के साथ हरियाली की बहार आ गई है।

चित्रकोट जलप्रपात
बस्तर दुनिया भर में अपनी हरियाली के लिए प्रसिद्ध है, देश-विदेश से हर साल सैकड़ो की संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं। वहीं बारिश के चलते यहां का प्रसिद्ध चित्रकोट वॉटरफॉल इन दिनों अपने शबाब पर है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। चारों तरफ हरियाली और झरने से गिरती दुधिया पानी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। वॉटरफॉल की यह खुबसूरत फोटो ट्रेवल मितान के संस्थापक दीपक पटेल ने अपने कैमरे में कैद की है। इस तस्वीर में चित्रकोट की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है।

मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ी
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी इन दोनों हरियाली से आच्छादित हो गई है। जिसके कारण पहाड़ों का यह गढ़ काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। पहाड़ी की यह खुबसूरत तस्वीर अपना डोंगरगढ़ पेज चलाने वाले इन्फ्लूएंसर ने अपने कैमरे में कैद की है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो बादल भी मातारानी के चरण स्पर्श करने उसके दरबार पर आया है।

घटारानी मंदिर झरना
गरियाबंद जिले में स्थित घटारानी प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यहां पर मां घटारानी जतमई मंदिर के बीच से खूबसूरत झरना बहता है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। वहीं इन दोनों बारिश के चलते यहां की खूबसूरती लोगों का मन मोह रही है। घटारानी वॉटरफॉल की यह खुबसूरत तस्वीर मोर माटी गरियाबंद पेज के इन्फ्लूएंसर ने अपने कैमरे में कैद की है। इस तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है मानों बारिश का जल मातारानी के चरण पखारने उनके दर पर आया हो।

कॉफी पॉइंट कोरबा
कोरबा देशभर में अपने कोयले के खदानों के साथ ही अपनी समृद्ध प्राकृतिक संपदा के लिए भी प्रसिद्द है। कोरबा के जंगलों में काफी जैव विविधता पाई जाती है। यह पूरा इलाका ऐसा लग रहा बारिश के मौसम ने यहां के सूखे जंगलों में मानो जान फूंक दी हो। यहां का कॉफी पॉइंट बहुत फेमस है जहां हर मौसम में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं इस खुबसूरत जगह की एक तस्वीर सामने आई है जो एक नजर में आपका मन मोह लेगी। तस्वीर पर्यटकों ने ली है जिसमें चारों तरफ जंगल में बादलों का डेरा नजर आ रहा है।
