छत्तीगसढ़ में फिर दिखेगा भारी बारिश का दौर: 5 दिन गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Rajasthan rain forecast
X

भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश में वज्रपात, मेघगर्जन और मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग के तरफ से 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पूरे प्रदेश में 12 अगस्त से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति बंगाल की खाड़ी और उत्तर भारत में बने विभिन्न मौसमी सिस्टम की वजह से बनी है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि, अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश होने और सरगुजा संभाग में एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। उसके बाद वृद्धि होने की संभावना है।

ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
इधर मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान है। यहां लगातार भारी से अति भारी बारिश हो रही है।

इन जिलों में अबतक हुई इतनी बारिश
नारायणपुर जिले में केवल 8.6 फीसदी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह सुकमा में 11, बेमेतरा में 16, धमतरी में 18, कोंडागांव में 19, मुंगेली में 19, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 20, बिलासपुर में 26, ककिर में 30, राजनांदगांव में 31, बालोद में 35, बीजापुर में 38 फीसदी औसत वर्षा हो पाई है। इसी तरह अन्य कई जिलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है। केवल सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया व रायगढ़ में औसत से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story