छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल जारी: सरगुजा संभाग की मितानिन करेंगी प्रदर्शन, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चा

Chhattisgarh Health Mitanin Union
X

चौथे दिन सरगुजा संभाग की मितानिन करेंगी हड़ताल

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। प्रदर्शन के चौथे दिन आज सरगुजा संभाग की मितानिन धरना देगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ का 7 अगस्त से संभाग स्तरीय धरना-प्रदर्शन जारी है। आज चौथे दिन सरगुजा संभाग की मितानिन हड़ताल करेंगी। नया रायपुर के तूता धरना स्थल में हड़ताल हो रही है। मितानिन संघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिन महिलाए प्रदर्शन करेंगी।

बीते दिनों मितानिन संघ की प्रवक्ता सपना चौबे ने सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा- वादों को सरकार अब तक नहीं निभा रही मितानिन, प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और कोऑर्डिनेटर को NHM के तहत लाने का वादा था। वादा पूरा नहीं होने से मितानिनों में भारी नाराज़गी है। जिसके कारण अब हम आन्दोलन करने को मजबूर हैं।

इन तारीखों में होगा प्रदर्शन
8 अगस्त को दुर्ग संभाग की मितानिन आंदोलन किया, वहीं 9 अगस्त को बिलासपुर, 10 अगस्त को सरगुजा, इसके साथ ही 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story