फिर शुरू होगी चरण पादुका योजना: जून के अंत में सीएम साय के हाथों होगा शुभारंभ, पिछली कांग्रेस सरकार ने कर दिया था बंद

cm vishnudeo sai
X

 सीएम साय के हाथों होगा चरण पादुका योजना का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में चरण पादुका योजना फिर से शुरू होने जा रही है। इस संबंध में राज्य सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी साझा की है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चरण पादुका योजना फिर शुरू होगी। जून महीने के अंत तक सीएम विष्णुदेव साय के हाथों शुभारंभ होगा। यह योजना मोदी की गारंटी में शामिल है। योजना को पिछली सरकार ने बंद कर दिया था। चरण पादुका के तहत योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिए जाते हैं। योजना के शुभारंभ करने के संबंध में मंत्री केदार कश्यप ने जानकारी दी है।

भाजपा की रमन सरकार की योजना को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। जिसके बाद अब प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार आने के बाद इसे शुरू करने का फैसला लिया गया है। चरण पादुका योजना मोदी की गारंटी में शामिल है।

क्या है चरण पादुका योजना
चरण पादुका योजना पूर्ववर्ती डॉ. रमन सरकार ने नवंबर 2005 में शुरू की थी। इस योजना के तहत तेंदु पत्ता इकट्ठा करने वाले आदिवासी लोगों को हर साल चरण पादुका दिए जाते हैं। योजना की शुरुआत में परिवार के सिर्फ एक पुरुष सदस्य को साल में एक जोड़ी जूते दिए जाते थे। लेकिन 2008 में इस योजना में महिलाओं को भी शामिल किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story