जशपुर पुलिस को चोरों की चुनौती: एक ही रात में तोड़ डाले 10 सरकारी मकानों के ताले

जशपुर पुलिस को चोरों की चुनौती : एक ही रात में तोड़ डाले 10 सरकारी मकानों  के ताले
X

file photo

जिला मुख्यालय से सटे टिकैतगंज के सरकारी क्वार्टरों में बीती रात चोरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी।

जशपुरनगर। जिला मुख्यालय से सटे टिकैतगंज के सरकारी क्वार्टरों में बीती रात चोरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी। एक ही रात में 10 घरों के ताले तोड़कर चोर हजारों-लाखों का सामान ले उड़े। इनमें फूड आफिसर, एसडीओ इरीगेशन, डॉक्टर, सहकारिता पंजीयक के मकान शामिल हैं। चोरी गए सामान में सोना-चांदी के जेवर, नकदी और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, चोरी जिन घरों में हुई वे सरकारी कर्मचारी परिवारों के क्वार्टर हैं। अधिकतर परिवार किसी निजी कारण से बाहर गए हुए थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए एक-एक कर 10 घरों के ताले तोड़े और भीतर रखी कीमती वस्तुएं समेट ले गए। मोहल्ले में चारों ओर सन्नाटा और अंधेरा होने से किसी को भनक तक नहीं लगी।

पुलिस व अफसर मौके पर सूचना मिलते ही कोतवाली
थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी देर में एसडीओपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और एक-एक घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

जांच के दायरे में संदिग्ध

पुलिस ने आसपास के इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, बीती रात इलाके में घूमने वाले संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सुबह दिखा मंजर उड़ गए होश
आज सुबह जब कर्मचारी परिवार लौटे या आसपास के लोगों ने घरों के टूटे ताले देखे, तो इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने की चोरी हुई है। पुलिस पीड़ित परिवारों से बातचीत कर चोरी गए सामान की सूची तैयार कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story