CGPSC मेंस का अंतिम दिन: पास होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए होगा चयन, परीक्षा के जरिए 246 पदों पर होगी भर्ती

CGPSC मेंस परीक्षा का आज अंतिम दिन
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ) की मुख्य परीक्षा का आज आखिरी दिन है। 26 जून से शुरू हुई परीक्षा आज खत्म होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के जरिए 246 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, वाणिज्यिक कर अधिकारी, और डीएसपी जैसे पद शामिल है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 से 12.00 बजे तक है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगी।
यह परीक्षा 26 जून से 29 जून तक प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा सरकारी सेवा में प्रतिष्ठित पदों तक पहुंचने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस मुख्य परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार, वाणिज्यिक कर अधिकारी, और डीएसपी जैसे कुल 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी।
कड़ी सुरक्षा और गोपनीयता
परीक्षा को लेकर सुरक्षा और गोपनीयता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। उम्मीदवारों को समय से पहले केंद्र पर पहुंचने और निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। छत्तीसगढ़ के युवा अफसर बनने के सपने को साकार करने के लिए शुरू हुआ यह सफर, अगले चार दिनों तक चलेगा।
