व्यापम के बाद पीएससी ने भी लागू किया ड्रेस कोड: आधी बांह शर्ट और स्लीपर में हल कर होंगे पर्चे

व्यापम के बाद पीएससी ने भी लागू किया ड्रेस कोड : आधी बांह शर्ट और स्लीपर में हल कर होंगे पर्चे
X

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो) 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में भी अब कड़े ड्रेस कोड लागू होंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में भी अब कड़े ड्रेस कोड लागू होंगे। इसे लेकर पीएससी द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अब सिर्फ आधी बांह के कपड़े और स्लीपर पहनकर ही शामिल हो सकेंगे।

बिलासपुर में उप अभियंता भर्ती परीक्षा के दौरान हुए हाईटेक नकल के बाद सर्वप्रथम व्यापम ने अपनी प्रवेश परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड लागू किए थे। हाफ बांह के अलावा परीक्षार्थियों को हल्के रंग के कपड़े भी पहनने होंगे। काला, मैरून, गहरा नीला व हरा, जामुनी, बैंगनी, चॉकलेटी सहित अन्य सभी गहरे रंग प्रतिबंधित हैं। पीएससी ने ना पहने जाने वाले रंगों की सूची भी अपलोड की है। नीट की तर्ज पर ड्रेसकोड लागू करने के अलावा परीक्षार्थियों के लिए किसी भी तरह के उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।

होगा जैमर का प्रयोग
अब तक व्यापम और पीएससी की परीक्षाओं में जैमर का प्रयोग नहीं होता था। अभ्यर्थियों की जांच भी सामान्य तरह से ही होती थी। व्यापम के बाद अब पीएससी भी साइबर सुरक्षा की दृष्टि से जैमर का इस्तेमाल करेगा। परीक्षार्थियों की जांच मेटल डिटेक्टर से होगी, ताकि किसी भी तरह के सूक्ष्म से सूक्ष्म उपकरण पकड़ में आ सकें। पीएससी की अगली परीक्षाओं से ये नए नियम लागू कर दिए जाएंगे।

नहीं छोड़ सकेंगे परीक्षा कक्ष
पीएससी अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के पहले कक्ष नहीं छोड़ सकेंगे। उन्हें परीक्षा अवधि पूर्ण होने तक कक्ष में ही बैठना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी के साथ किसी तरह चिकित्सीय आपातकाल की स्थिति निर्मित हो जाती है तो अभ्यर्थी को अस्पताल ले जाने और परीक्षा समाप्त होने के समय तक दो वीक्षक अभ्यर्थी के साथ अस्पताल में ही मौजूद रहेंगे। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थी परीक्षा संबंधित किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि कक्ष से बाहर निकलकर ना करे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story