पहली बार व्यापम भर्ती में 96% उपस्थिति: पूछा- 'रातभर गाड़ी जोते, कुकदा के कुकदा' का अर्थ

पहली बार व्यापम भर्ती में 96% उपस्थिति :  पूछा- रातभर गाड़ी जोते, कुकदा के कुकदा का अर्थ
X

File Photo 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को राहत की सांस ली। परीक्षा शुल्क माफ किए जाने के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भर्ती परीक्षा में उपस्थिति 96% रही।

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को राहत की सांस ली। परीक्षा शुल्क माफ किए जाने के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब किसी भर्ती परीक्षा में उपस्थिति 96% रही। व्यापम द्वारा रविवार को नगर सैनिक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए पूरे राज्य से 18 हजार 500 आवेदन मिले थे। नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ के अंतर्गत यह भर्ती निकाली गई थी। जारी विज्ञापन के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से स्वयं सेवी नगर सैनिक के 500 पद तथा महिला नगर सैनिक के 1715 पदों पर भर्ती होगी।

पिछले साल 10 जुलाई से 10 अगस्त तक इसके लिए आवेदन मांगे गए थे। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के लगभग 10 माह बाद यह परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 से 12.15 बजे तक हुई। रायपुर में इसके लिए 10 केंद्र बनाए गए थे। जिले के 4140 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व उपस्थित रहने निर्देश दिए गए थे। पिछले सप्ताह आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा में कुछ मिनट विलंब से पहुंचने के कारण 15 अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा था। ऐसे में इस बार परीक्षार्थी भी समय को लेकर पाबंद दिखे।

आसान रहे सामान्य ज्ञान के सवाल
परीक्षार्थियों से 100 सवाल पूछे गए। इनमें से प्रारंभिक 50 प्रश्न छग के सामान्य ज्ञान और छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित रहे। इन सभी सवालों का स्तर आसान रहा। अंतिम 50 प्रश्न गणितीय कौशल और एप्टिट्यूड के रहे। एप्टिट्यूड के सवाल सामान्य रहे, लेकिन गणित के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को परेशान किया। इन्हें हल करने में सर्वाधिक समय लगा। नकल प्रकरण या इस तरह की कोई अन्य शिकायत रविवार रात तक व्यापम को प्राप्त नहीं हुई।

इस तरह के सवाल

जनजातीय विद्रोह- हल्बा, मुड़िया, भूमकाल, परालकोट और कोई को क्रमबद्ध रूप से जमाइए।

अंग्रेजों ने छग के गांवों में कर वसूली के लिए किए पद का सृजन किया था?

बस्तर पंडुम का क्या अर्थ है?

भारतीय खाद्य निगम के कार्य बताइए।

'रात भर गाड़ी जोते, कुकदा के कुकदा' मुहावरे का अर्थ।

मटासी, डोरसा और कन्हार किसके प्रकार हैं?

पंचायत सचिव की नियुक्ति कौन करता है?

छत्तीसगढ़ के सुंदर गांव की विशेषता ।

छत्तीसगढ़ में मानव अधिकार आयोग का गठन कब हुआ?

छत्तीसगढ़ के किस जिले में थर्मल सुपर पॉवर है?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story