व्यापम ने चेताया: साइबर कैफे से भरा फॉर्म तो उनके खाते में ही वापस होगी फीस की राशि

CG Vyapam, cyber cafe, state government,  chhattisgarh News In Hindi
X

व्यापम 

व्यापम ने अभ्यर्थियों से फीस लिए जाने संबंधित नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई थी। अब इसे लेकर व्यापम द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

रायपुर। राज्य सरकार द्वारा बीते दिनों व्यापम की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से फीस लिए जाने संबंधित नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई थी। अब इसे लेकर व्यापम द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत इंजीनियर भर्ती परीक्षा से नए नियम लागू होंगे। अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन भुगतान की ही सुविधा दी जाएगी। ऑनलाइन भुगतान के दौरान कैंडिडेट्स जिस किसी भी खाते से फीस का भुगतान करेंगे, राशि उसी खाते में वापस जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी साइबर कैफे की मदद से परीक्षा फॉर्म भरता है और कैफे संचालक द्वारा अपने खाते का प्रयोग करते हुए फीस भुगतान किया जाता है, तो राशि साइबर कैफे संचालक के खाते में ही जाएगी।

व्यापम ने जारी अधिसूचना में फीस वापसी संबंधित नियम स्पष्ट कर दिए हैं। इसके अलावा केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों की ही फीस लौटाई जाएगी। दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने अथवा नहीं मे होने, दोनों ही स्थितियों में फीस का भुगतान करना या होगा। गौरतलब है कि नए नियम के अनुसार, व्यापम अथवा पीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सभी तरह की प्रवेश परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को फीस का भुगतान करना होगा। केवल परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को ही फीस की राशि लौटाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग की जिस भर्ती परीक्षा से नया नियम लागू किया गया है, उसके अंतर्गत 113 पदों पर भर्ती की जाएगी।

113 पदों पर होगी भर्ती
लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता सिविल के 96 तथा विद्युत व यांत्रिकी के 17 पद हैं। आवेदन 9 मई से प्रारंभ हो चुके हैं। 2 जून तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षा 13 जुलाई को होगी। अब व्यापम द्वारा निकलने वाली प्रत्येक भर्ती परीक्षा अथवा प्रवेश परीक्षा पर फीस संबंधित ये नियम ही लागू होंगे।

सामान्य वर्ग को 350 और ओबीसी को चुकाने होंगे 250
व्यापम द्वारा फीस की राशि में वृद्धि नहीं की गई है। कांग्रेस शासनकाल में फीस माफी संबंधित घोषणा के दौरान जो परीक्षा शुल्क निर्धारित था, वही राशि अब भी देय होगी। जारी अधिसूचना के अनुसार, सामान्य वर्ग को 350 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग को 250 तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 200 रुपए चुकाने होंगे। दो पेमेंट गेटवे व्यापम ने दिए हैं। दोनों में से किसी भी पेमेंट गेटवे पर क्लिक करने से ऑनलाइन भुगतान का विकल्प अभ्यर्थियों को मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story