छत्तीसगढ़ में बनेगा टाइगर फाउंडेशन: बेमेतरा में उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए दी जाएगी सौ एकड़ जमीन

CG Tiger Foundation
X

सीएम विष्णुदेव साय 

छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने बुधवार को कई बड़े निर्णय लिए हैं। सरकार ने प्रदेश के अनेक वंचित जातियों के छात्रों को बड़ी राहत दी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने बुधवार को कई बड़े निर्णय लिए हैं। इनमें से प्रमुख छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन का गठन, बेमेतरा में उद्यानिकी महाविद्यालय (हार्टिकल्चर कालेज) को 100 एकड़ जमीन देना, वंचित जातियों को भी छात्रवृत्ति का लाभ देना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को राज्य से सहायता, रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में ‘विश्वास’ संस्था का विलय, JashPure ब्रांड का राज्य शासन या सीएसआईडीसी को हस्तांतरित करने जैसे बड़े निर्णय शामिल हैं।

1. वंचित जातियों को भी छात्रवृत्ति का लाभ
मंत्रिपरिषद ने डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव, पबिया-पविया और डोमरा समाज के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के समतुल्य छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और छात्रावास में प्रवेश की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा राज्य मद से दी जाएगी।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को राज्य सहायता
अब छत्तीसगढ़ सरकार भी इस योजना में सब्सिडी देगी। एक किलोवाट प्लांट पर 15 हजार और तीन किलोवाट प्लांट पर 30 हजार रुपये की अतिरिक्त राज्य सहायता मिलेगी।

वर्ष 2025-26 में 60 हजार और 2026-27 में 70 हजार सोलर संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित। योजना का क्रियान्वयन सीएसपीडीसीएल करेगा।

छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन
राज्य में वन्यजीव, विशेष रूप से बाघ संरक्षण को लेकर टाइगर फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी। यह सोसायटी ईको-पर्यटन को भी बढ़ावा देगी और स्थानीय समुदाय को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। यह संस्था स्वयं वित्तपोषित होगी और सरकारी खजाने पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डालेगी।

रामकृष्ण मिशन नारायणपुर में ‘विश्वास’ संस्था का विलय
रामकृष्ण मिशन आश्रम की सहयोगी संस्था ‘विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एंड सर्विसेज’ को मिशन में मर्ज करने की अनुमति प्रदान की गई है।

बेमेतरा में उद्यानिकी महाविद्यालय को भूमि आवंटन
बेमेतरा जिले के साजा तहसील के बेलगांव गांव में 100 एकड़ शासकीय भूमि उद्यानिकी विभाग को निशुल्क दी जाएगी। यहां उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

JashPure ब्रांड का होगा हस्तांतरण
जशपुर जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार महुआ और हर्बल चाय जैसे उत्पाद अब व्यापक बाजार में पहुंचेंगे। ‘JashPure’ ब्रांड को राज्य शासन अथवा सीएसआईडीसी को हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है। इससे आदिवासी महिलाओं को रोजगार और आय में वृद्धि होगी।

स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (SMET) का गठन
छत्तीसगढ़ में गौण खनिजों के अन्वेषण, पूर्वेक्षण और अधोसंरचना विकास के लिए SMET ट्रस्ट बनाया जाएगा। रॉयल्टी का दो प्रतिशत हिस्सा इस फंड में जमा किया जाएगा, जिससे आधुनिक तकनीक, मानव संसाधन और लॉजिस्टिक सपोर्ट को मजबूती मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story