छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए अमृत स्टेशन: अब अम्बिकापुर भी बना विश्वस्तरीय स्टेशन, अमृत भारत योजना से मिली बड़ी सौगात

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the redeveloped railway stations
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का उद्घाटन किया।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।

उद्घाटन किए गए छत्तीसगढ़ के अमृत स्टेशन

अम्बिकापुर (बिलासपुर मंडल)

उरकुरा (रायपुर मंडल)

भानुप्रतापपुर स्टेशन

भिलाई स्टेशन

डोंगरगढ़ (नागपुर मंडल)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी बहुल सरगुजा जिले का मुख्यालय अम्बिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के ये 5 रेलवे स्टेशन अब राष्ट्रीय रेल मानचित्र में प्रमुख स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और इन स्टेशनों के उद्घाटन को राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए गए प्रमुख सुधार

भव्य प्रवेश द्वार और आकर्षक साज-सज्जा

उच्च स्तरीय प्रतीक्षालय और मॉडर्न टॉयलेट

दिव्यांगजनों के लिए सुगम रैंप और प्लेटफॉर्म शेल्टर

कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले

स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं का समावेश

इस योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से 103 स्टेशनों का उद्घाटन गुरूवार 22 मई को किया गया है। इन स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा दिया गया है।

उद्घाटन कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, उद्धेश्वरी पेकरा, शकुंतला पोयम, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा.आई.जी. दीपक झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक पहल से छत्तीसगढ़ के रेल नेटवर्क को एक नई दिशा मिली है, जो राज्य के विकास और यात्रियों की सुविधा में अहम भूमिका निभाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story