जेल पहुंचे भूपेश: शराब घोटाले में बंद लखमा और भाटिया से मिले, बोले- दोनो हैं बीमार, दुश्मनी निकाल रही सरकार

Former CM Bhupesh Baghel
X

सेंट्रल जेल से बाहर निकलते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल 

छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री लखमा और अपने करीबी कारोबारी विजय भाटिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अपने करीबी कारोबारी विजय भाटिया से मुलाकात की। इस दौरान भूपेश बघेल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, जेल के भीतर दोनों की तबीयत ठीक नहीं है, कवासी हार्ट पेशेंट हैं पर उन्हें इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही है। सरकार जेल के भीतर भी दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही है।

दरअसल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा और भाटिया शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। जिनसे मुलाकात करने के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा- लखमा हार्ट के पेशेंट हैं, लेकिन पुलिस बल की कमी का हवाला देकर उनका इलाज नहीं कराया जा रहा है। बघेल ने आगे कहा- कोर्ट के आदेश के बाद भी इलाज नहीं मिलना निंदनीय है। एक बंदी को सुविधाएं मिलनी चाहिए वह उन्हें नहीं मिल रही है।


कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिल रहा इलाज
भूपेश बघेल ने कहा- विजय भाटिया भी बीमार हैं, उन्हें एल्बुमिन चढ़ता है। लेकिन उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा रहा है। गिरफ़्तारी के समय EOW की पूछताछ के बाद उन्हें निजी अस्पताल में एल्बुमिन चढ़ाने लेकर जाते थे। लेकिन अब पुलिस बल इलाज कराने के नाम पर सिर्फ बहाना बना रही है। जबकि कोर्ट ने इलाज के लिए आदेश भी दिया है।

व्यक्तिगत दुश्मनी निकालना गलत- बघेल
भूपेश बघेल ने कहा- गिरफ़्तारी अफसरों ने की है लेकिन अब यह मामला कोर्ट में है। इस हिसाब से अब आगे का फैसला कोर्ट में होगा। इसलिए व्यक्तिगत दुश्मनी निकालना मुझे उचित नहीं लगता है, यह बेहद गलत है। आगे बघेल ने कहा- दोनों की स्वास्थ्य ठीक नहीं है उन्हें उचित इलाज की जरुरत है लेकिन सरकार जानबूझकर उनका इलाज नहीं करा रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story