स्वतंत्रता का उत्सव: स्वच्छता के संग थीम पर होगा हर घर तिरंगा अभियान

स्वतंत्रता का उत्सव :  स्वच्छता के संग थीम पर होगा हर घर तिरंगा अभियान
X

File Photo 

छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम होगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम होगा। यह आयोजन 2 अगस्त से शुरू हुआ है और 15 अगस्त तक तीन चरणों में किया जाएगा। इस बार इसकी थीम स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग रखा गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि आम जनता में देशभक्ति की भावना का विकास हो और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो।

अभियान के दौरान समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों, आवासीय भवनों में तिरंगा फहराया जाएगा। भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा, रंगोली बनाई जाएगी, और सेल्फी ज़ोन तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम की व्यापक सफलता सुनिश्चित करने के लिए पंपलेट, बैनर, स्टैंडीज़ आदि के माध्यम से स्थानीय भाषाओं में जोरदार प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह अभियान नागरिक एकता और सामूहिक उत्सव की भावना पर आधारित है, जिसमें स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता और जल संरक्षण के संकल्प को भी समाहित किया गया है।

तीन चरणों में होगा
प्रथम चरण -2 से 8 अगस्त

दूसरा चरण-9 से 12 अगस्त

तीसरा चरण-13 से 15 अगस्त

ग्राम पंचायतों में तिरंगे व स्टीकर्स भी बांटे जाएंगे
कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के सरपंचों, नगरीय निकायों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय स्व-सहायता समूहों को तिरंगे के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा ग्राम पंचायतों में तिरंगे की बिक्री एवं वितरण के लिए केंद्र स्थापित किए जाएंगे। राज्य के सभी जिले में डाकघर और उचित मूल्य की दुकानें तिरंगे के वितरण-बिक्री केंद्र के रूप में कार्य करेंगी।

ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
अभियान के दौरान विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा आर्ट से सजाया जाएगा। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिताएं, तिरंगे के स्थानीय इतिहास पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी निर्माण के लिए कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। तिरंगा रैली, बाइक और साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा। तीसरे चरण में शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बांधों एवं पुलों पर तिरंगा फहराया जाएगा तथा रोशनी की जाएगी। इसी अवधि में स्वच्छता और जल संरक्षण से संबंधित विविध गतिविधियां भी की जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story