बारिश में धुला CCPL का फाइन मैच: फाइनलिस्ट रायपुर और राजनांदगांव की टीमों को घोषित किया गया संयुक्त रूप से चैंपियन

Winning Teams
X

विजेता टीमें 

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेले जाने वाला यह महामुकाबला दर्शकों की भारी उम्मीदों के बावजूद शुरू नहीं हो सका।

रायपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। रायपुर राइनोज और राजनांदगांव पैंथर्स के बीच खेले जाने वाला यह महामुकाबला दर्शकों की भारी उम्मीदों के बावजूद शुरू नहीं हो सका। मैच शाम 5 बजे शुरू होना था और टॉस भी समय पर कर लिया गया था, लेकिन इसके तुरंत बाद तेज बारिश ने खेल को रोक दिया। लगातार बारिश के कारण मैदान खेलने लायक नहीं रह गया। रात 9 बजे तक बारिश थमने की प्रतीक्षा की गई, लेकिन जब मैदान में पानी भरने लगा और हालात सामान्य नहीं हो सके, तब आयोजकों ने दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। फाइनल को देखने के लिए करीब 10,000 से अधिक दर्शक शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे। इनमें से कई दर्शक 3 से 4 घंटे तक मैदान में बारिश रुकने का इंतजार करते रहे, लेकिन मौसम ने किसी को मौका नहीं दिया।

आयोजकों ने स्पष्ट किया कि लीग मैचों और फाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया था, जिससे विकल्प सीमित हो गए। बारिश से भले ही क्रिकेटप्रेमी मायूस हुए हों, लेकिन विजेता ट्रॉफी वितरण का पल खास रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, खेल मंत्री टंक राम वर्मा, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष प्रभतेज भाटिया की उपस्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर रायपुर राइनोज के कप्तान अमनदीप खरे और राजनांदगांव पैंथर्स के कप्तान अजय मंडल ने मिलकर ट्रॉफी उठाई। इस दौरान स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी हुई, जो आकर्षण का केंद्र रहा।


टॉप बैटर लिस्ट में रायपुर के दो खिलाड़ियों का दबदबा
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में रायपुर राइनोज के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टॉप बैटर लिस्ट में रायपुर के दो खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। लीग के टॉप स्कोरर बने रायपुर राइनोज के कप्तान अमनदीप खरे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाए और पहले स्थान पर रहे। उनके ठीक पीछे राजनांदगांव पैंथर्स के कप्तान अजय मंडल रहे, जिन्होंने 295 रन बनाए। तीसरे स्थान पर बस्तर बायसन के शशांक चंद्रकार ने 246 रन बनाकर जगह बनाई। चौथे नंबर पर बिलासपुर बुल्स के आयुष पांडेय भी 246 रन के साथ मौजूद रहे। पांचवें नंबर पर एक बार फिर रायपुर राइनोज के अनुज तिवारी ने 223 रन बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

राजनांदगांव की गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन
इस सीजन में गेंदबाजी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा राजनांदगांव पैंथर्स के कप्तान अजय मंडल ने, जिन्होंने केवल छह मैचों में ही 11 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट के टॉप बॉलर बने। अजय मंडल की अगुवाई में राजनांदगांव पैंथर्स की गेंदबाजी यूनिट ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। टीम के तेज गेंदबाज आदित्य सिंह ने भी अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया और 9 विकेट झटके। वहीं, ऐश्वर्य मार्या ने भी सटीक लाइन और लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा और 8 विकेट अपने नाम किए। बस्तर बायसन की ओर से वी. तिवारी और शौरभ मजूमदार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8-8 विकेट हासिल किए, लेकिन पूरी प्रतियोगिता के दौरान गेंदबाजी में सबसे ज्यादा संतुलन और धार राजनांदगांव पैंथर्स की टीम में देखने को मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story