सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में रितिका ने हासिल की 91 प्रतिशत, जिले का नाम किया रोशन

Bemetara News , CBSE Board Result , Chhattisgarh News In Hindi, 10th and 12th Result, Education Department
X

10वीं में रितिका ने हासिल की 91 प्रतिशत

बेमेतरा जिले की बेटी कुमारी रितिका ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में 91 प्रतिशत हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है।

बेमेतरा। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें बेमेतरा जिले की बेटी कुमारी रितिका ने 91 प्रतिशत हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। रितिका एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा की छात्रा हैं। यह उपलब्धि पूरी तरह स्वयं के मेहनत, कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से की है। रितिका की सफलता इस मायने खास है कि, उन्होंने बिना किसी कोचिंग के 91 प्रतिशत हासिल किया है।

रितिका के पिता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं उनकी मम्मी गोपेश्वरी साहू प्राथमिक शाला समेसर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। माता-पिता की शिक्षा और मार्गदर्शन ने रितिका को एक बेहतर दिशा दी। उन्होंने इस मिथक को भी दूर कर दिया कि छात्र- छात्राएं सिर्फ कोचिंग या ट्यूशन से ही अच्छे नंबर ला सकते है। वे गणित विषय लेकर पढ़ाई करना चाहती है। रितिका ने अपने मेहनत और अपने स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और समर्पण से इस सफलता को अर्जित किया।

परिजनों और शिक्षओं ने दी बधाई
रितिका ने कहा कि, मेरे माता-पिता ने हमेशा पढ़ाई को लेकर प्रोत्साहित किया। मैंने अपनी पढ़ाई का टाइमटेबल खुद तैयार किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी की। इस शानदार सफलता पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों उनके बड़े पापा, महेंद्र साहू, बड़ी मम्मी योगेश्वरी साहू, बड़े पापा नरेंद्र साहू, बड़ी मम्मी साधना साहू, दादा प्रताप साहू दादी जानकुवार साहू, उनके नाना-नानी, मामा-मामी, प्रधान पाठक रामकुमार साहू, प्रधान पाठिका साधना साहू ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story