कार से 38 किलो चांदी जब्त: आगरा से ग्वालियर होते हुए लाया जा रहा था रायपुर, कवर्धा पुलिस ने पकड़ा

arrested three people
X

चार लोग कार से 38 किलो चांदी परिवहन करते पकड़े गए

कवर्धा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से 38 किलो चांदी जब्त की है। कार सवार चार लोग अवैध तरीके से चांदी को आगरा ग्वालियर से होते हुए रायपुर ले जा रहे थे।

संजय यादव -कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर एक कार से अवैध परिवहन करते हुए 38 किलो चांदी जब्त की गई है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। चांदी को चार व्यक्ति आगरा से ग्वालियर होते हुए रायपुर ले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस को संदेह होने पर वाहन को रोका। जिसकी जांच करने पर चांदी बरामद की गई। पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस का बड़ा सर्च अभियान
वहीं बीते दिनों कबीरधाम पुलिस, नगर पालिका और डीआरजी की संयुक्त टीम के साथ एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था। यह ऑपरेशन उन संदिग्धों के लिए हुई थी जो दुसरे राज्यों से आकार छत्तीसगढ़ में बसे हुए हैं। इस ऑपरेशन में चार अलग-अलग टीमों ने पूरे अटल आवास परिसर में दबिश दी। पुलिस ने कुल 10 संदिग्धों को थाना अभिरक्षण में लाया था और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने ये भी कहा था कि, अगर उनमे से किसी के पास भी सही दस्तावेज नहीं है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आम नागरिकों के लिए सुरक्षा की कड़ी पहल
इस कार्रवाई के दौरान निगरानीशुदा बदमाशों, स्थायी वारंटियों, गुंडा तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की गई थी। दरअसल, बीते कुछ सप्ताहों से अटल आवास क्षेत्र में लगातार झगड़े, विवाद और असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस की इस सघन कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया था। वहीं आम लोगों ने चैन की सांस ली थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story