टूटी नहरों में नष्ट हो रहा पानी: कई गांवों के अंतिम छोर तक नहीं पहुंच रहा, फसलें सूखने की कगार पर

Canal
X

कई गांवों के अंतिम छोर तक नहीं पहुंच रहा गंगरेल का पानी

बलौदाबाजार जिले के किसानों को फसल के सूखने की चिंता सता रही है। गंगरेल बांध का पानी यहां के अंतिम गांवों के अंतिम छोर तक अब तक नहीं पहुंचा है।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के किसानों की धान की फसलें इस समय सिंचाई संकट से जूझ रही हैं। गंगरेल बांध से नहरों के माध्यम से पानी छोड़े जाने के 15 दिन बीत जाने के बाद भी जिले के कई गांवों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे किसान चिंतित हैं क्योंकि समय पर पानी न मिलने से उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं।

स्थिति यह है कि कुछ स्थानों पर अधिक पानी लेने की होड़ में शरारती तत्वों द्वारा नहरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके कारण पानी बीच रास्ते ही बहकर नष्ट हो रहा है और आगे के गांवों तक नहीं पहुँच पा रहा है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तलब कर विस्तृत जानकारी ली।


नहर को क्षति पहुँचाने वालों पर होगी कार्यवाही - दीपक सोनी
कलेक्टर दीपक सोनी ने नहर को क्षति पहुँचाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कहा कि, ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जाए, और यदि किसी पंचायत की संलिप्तता पाई जाती है तो एसडीएम द्वारा नोटिस जारी कर सिंचाई अधिनियम एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story