CF जवान के साथ मारपीट: तीन आरक्षकों पर पिटाई करने का आरोप, एडिशनल SP से की सख्त कार्रवाई की मांग

SP office
X

घटना के विरोध में CF जवान ग्रामीणों के साथ SP कार्यालय पहुंचे

कोंडागांव में पदस्थ CF (कैंप फॉरेरेस्ट) के आरक्षक के साथ रघुनाथपुर के तीन आरक्षकों ने मारपीट की। मामले में पीड़ित जवान ने एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपा।

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। कोंडागांव में पदस्थ CF (कैंप फॉरेरेस्ट) के एक आरक्षक के साथ तीन आरक्षकों ने मारपीट किया है। तीनों आरक्षक रघुनाथपुर पुलिस चौकी के हैं। घटना के विरोध में CF जवान ग्रामीणों के साथ SP कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए दोषी आरक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार, CF जवान अपने बच्चे और एक मित्र के साथ छठी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। वापसी के दौरान बटवाही हाथी विचरण क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता के चलते वह सड़क किनारे रुक गया। इसी दौरान रघुनाथपुर चौकी में पदस्थ तीन आरक्षकों ने CF जवान को गाली-गलौज करते हुए तत्काल घर लौटने की बात कही। CF जवान ने इसका विरोध किया, जिस पर आरक्षकों ने उसके साथ-साथ उसके साथी और छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट कर दी।


SP को सौंपा ज्ञापन
घटना की जानकारी जैसे ही बटवाही गांव के लोगों को मिली, वे बड़ी संख्या में SP कार्यालय पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान CF जवान ने एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपा। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरक्षकों को फिलहाल लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story