कांकेर में पशु क्रूरता: सड़क पर बैठे मवेशी को बस ने रौंदा, ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज

बस ड्राइवर ने गाय को रौंदा
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां पर देर रात एक ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए सड़क पर बैठे मवेशी को बस से रौंद दिया। ड्राइवर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने थाने में शिकायत की है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मेन रोड पर बैठे मवेशी पर ड्राइवर ने बस चढ़ा दी। यह पूरी घटना पास के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं मामला सामने आते ही लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान लोगों ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
कांकेर। बस ड्राइवर ने सड़क पर बैठे मवेशी को रौंद दिया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मामले में एफआईआर दर्ज कराया है...@KankerDistrict #Chhattisgarh pic.twitter.com/isO5fTiCaX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 31, 2025
मवेशियों को संरक्षित करने कोई ठोस कदम नहीं
जिला प्रशासन इन आवारा मवेशियों को संरक्षित करने कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिसके कारण सडकों पर बैठे आवारा मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
