कवर्धा में बीच सड़क खुलेआम गुंडागर्दी: युवकों के समूह ने बाइक सवार को बेरहमी से पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

accused arrested
X

तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा जिले में 6-7 युवकों के समूह ने बाइक सवार युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा। घटना सामने आने के बाद पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां पर 6-7 युवकों के समूह ने मिलकर बाइक सवार युवक को बेरहमी से पीटा।जिसका विडियो भी सामने आया है। पीटने वाले युवक की बाइक से किसी को मामूली ठोकर लगी थी। जिसके बाद गुस्साए युवकों ने आव देखा न ताव और जमकर पिटाई कर दी।

दरअसल, यह पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। जहां पर बाइक से ठोकर लगने के बाद 6-7 युवकों के समूह ने मिलकर बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक अपनी गलती के लिए बार- बार माफ़ी मांगता रहा। लेकिन बेरहम युवकों ने नहीं सुनी और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।मामले में अब तक आरोपी लड़कों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेरहमी से पीटने के बाद भी बदमाश लड़कों का मन शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पीड़ित युवक को झाड़ियों में गिरा दिया। इस दौरान सभी ने मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश की। इस बेरहम पिटाई में पीड़ित युवक को गंभीर चोंटे आई है। वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का विडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो फुटेज सामने आने के बाद 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story