बंद कमरे से मिली तीन लाशें: रायगढ़ जिले के कीदा गांव में बंद कमरे से मिली महिला और दो बच्चों की लाश, आत्महत्या की आशंका

रायगढ़ जिले के कीदा गांव में बंद कमरे से मिली महिला और दो बच्चों की लाश, आत्महत्या की आशंका
X
रायगढ़ के कीदा गांव में एक बंद कमरे से महिला और उसके दो बच्चों की लाशें मिलीं, आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

अमित गुप्ता-रायगढ़। छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत कीदा गांव से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक घर में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की लाशें बंद कमरे से बरामद हुई हैं। यह मामला तब सामने आया जब घर से तेज दुर्गंध आने लगी और स्थानीय लोगों को संदेह हुआ।

स्थानीय जानकारी के मुताबिक, सुकांति का पति घर से बाहर काम करता है, और वह बच्चों के साथ अकेली रहती थी। हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों शवों पर किसी तरह की चोट या बाहरी हिंसा के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आत्महत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है।

दुर्गंध आने से हुआ मौत का खुलासा
स्थानीय लोगों को जब लंबे समय से बंद घर से दुर्गंध आने का अहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। मृत महिला की पहचान सुकांति साहू के रूप में हुई है, जबकि उसके बच्चों की उम्र क्रमशः 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला का पति काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है और वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण होंगे स्पष्ट
पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई ठोस जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही-सही पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मृतका के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story