नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे कलेक्टर: बच्चों से किया संवाद, निर्माण कार्यों का भी निरिक्षण कर जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

Collector
X

नेत्रहीन बच्चे से संवाद करते हुए जिला कलेक्टर  

सरगुजा जिले के कलेक्टर विलास भोसकर बतौली ब्लॉक के नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने नेत्रहीन छात्रों से संवाद कर परिसर में निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

आशीष गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कलेक्टर बतौली ब्लॉक के नेत्रहीन विद्यालय पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर विलास भोसकर ने विद्यालय परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही डीएमएफ मद से किए जा रहे भोजन कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य और अन्य निर्माण गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही भोसकर ने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर विलास भोसकर ने बतौली ब्लॉक के कुनकुरी स्थित नेत्रहीन विद्यालय के नवनिर्मित किचन रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं समय पर भोजन उपलब्ध कराया जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डायनिंग रूम के निर्माण की सराहना करते हुए इसे बच्चों के लिए उपयोगी बताया।


नेत्रहीन बच्चों से किया संवाद
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में बह रहे नाले की तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। ताकि जलभराव या स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या न उत्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भोसकर ने नेत्रहीन बच्चों से आत्मीय संवाद किया।उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाने और सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बतौली जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story