BJYM के पूर्व अध्यक्ष का प्रभारी मंत्री को पत्र: लिखा- DMF फंड का नहीं हो रहा उपयोग, खनन प्रभावित क्षेत्रों में किया जाए

in-charge minister Ramvichar Netam
X

प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम के साथ पूर्व अध्यक्ष रवि भगत

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने DMF को लेकर प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम को पत्र लिखा है।

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM ) छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने DMF को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उनहोंने प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम से DMF राशि का खनन प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग करने की मांग उठाई है। रवि भगत ने DMF फंड का उपयोग नहीं होने की भी बात कही है। वहीं इसके पूर्व भी रवि भगत ने सोशल मीडिया में मुद्दा उठाया था। मामले मे बीजेपी ने नोटिस जारी किया था। जवाब मिलने पर पार्टी ने उनके आचरण को पार्टी विरोधी नहीं माना था।

DMF मामले में BJYM के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें भगत ने खास तौर पर जिला खनिज न्यास यानी डीएमएफ मद के दुरुपयोग को लेकर खुलकर नाराजगी जताई थी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रवि भगत सीधे तौर पर सरकार से मांग करते दिख रहे थे।


गीत के माध्यम से उठाया था मुद्दा
रवि भगत ने एक गीत के माध्यम से शुरुआत करते कहा था कि, डीएमएफ के पैसा ल देदो सरकार एकर बदला म उजड़ गए हमर गांव गली, खेत खार। उनकी यह दो टूक टिप्पणी न सिर्फ पीड़ा की झलक देती है, बल्कि यह भी साफ करती है कि खनिज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मुआवजे और विकास के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला है।रवि भगत ने यह भी कहा कि जिन गांवों में खदानें संचालित हैं, वहां लोग धूल और बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का आज तक अभाव है।

क्या है डीएमएफ
बता दें डीएमएफ खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास और पुनर्वास के लिए बनाया गया फंड है। खनिज कंपनियों से वसूले गए पैसे को प्रभावित गांवों में स्कूल, अस्पताल, सड़क, पेयजल, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story