दिल्ली उड़े नड्डा: भारी बारिश के चलते उड़ नहीं पा रहा था प्लेन, घंटेभर अंबिकापुर एयरपोर्ट पर करना पड़ा इंतजार

भारी बारिश के चलते उड़ नहीं पा रहा था प्लेन, घंटेभर अंबिकापुर एयरपोर्ट पर करना पड़ा इंतजार
X
दिनभर सरगुजा में मौसम साफ रहने के बाद शाम लगभग पांच बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग घंटेभर बाद बारिश कम होने पर भाजपाध्यक्ष का विमान उड़ान भर पाया।

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले घंटेभर तक मां महामाया एयरपोर्ट सरगुजा में फंसे रहने के बाद उड़ान भर पाया। भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर ही बैठे रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम साय।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबिकापुर से दिल्ली के लिए लगभग साढ़े छह बजे रवाना हो सके। भारी बारिश के कारण 1 घंटे तक प्लेन के अंदर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बैठना पड़ा था। बारिश कम होने के बाद फ्लाइट ने टेकऑफ किया। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे थे मैनपाट।

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले श्री नड्डा छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सरगुजा के मैनपाट में चल रहे प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर एयरपोर्ट लौटे हैं। बताया जा रहा है कि, प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद-विधायकों और मंत्रियों को बड़ी नसीहत दी है। सूत्रों के मुताबिक, श्री नड्डा ने कहा है कि, व्यवहार ऐसा हो कि, जब जनता के बीच जाएं तो शर्मिंदगी महसूस न हो। जनता के बीच अपने आप को बड़ा महसूस न होने दें। साथ ही श्री नड्डा ने यह भी कहा कि, मीडिया में सोच- समझकर बयान दीजिए। उन्होंने कहा कि, कोई ऐसा बयान न दें जिससे पार्टी की छवि पर असर हो। अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। सूत्रों के मुताबिक, सांसद-विधायकों को पार्टीध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिया कि, भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

पार्टीध्यक्ष ने सारगर्भित मार्गदर्शन दिया : किरण देव
उधर प्रशिक्षण वर्ग के शुभारम्भ पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि, तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का सारगर्भित मार्ग दर्शन विभिन्न विषयों पर मिला है। श्री देव ने बताया कि, सरकार की योजना, आगामी कार्यक्रम को लेकर मार्गदर्शन भी मिला है। उनका मार्गदर्शन मिला यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बीजेपी का प्रशिक्षण विभिन्न सत्रों से होकर गुजरेगा, वरिष्ठ नेताओं का अलग- अलग विषयों पर मगर्दर्शन होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story