भाजपा नेता की दंबगई: मांड नदी से रेत लेने को लेकर विवाद में महिला पंच को धमकाया, की गाली-गलौज

भाजपा नेता की दंबगई
उमेश यादव- कोरबा-करतला। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक भाजपा नेता का दंबगई का वीडियो सामने आया है। यहां नदी से रेत लेने को लेकर विवाद हुआ है। आरोप है कि, भाजपा नेता नटवरलाल शर्मा ने महिला पंच को अपशब्द और जान से मारने की धमकी दी है। नटवर शर्मा के खिलाफ करतला थाने में अपराध दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ कुदमुरा पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 की पंच गीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दरअसल, यह पूरा मामला रेत के विवाद से जुड़ा हुआ है। गीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, 6 जून को कुदमुरा से होकर बहने वाली मांड नदी के पास घरेलू कार्य के लिए रेत लेने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान नटवरलाल शर्मा जो वहां मौजूद था, उसने कहा कि, छोटी गाड़ी को रेत नहीं देंगे और गाड़ी वापस ले जाओ मेरी खदान है मैं जिसको चाहूं उसको रेत दूंगा। उनका विरोघ करने पर अपशब्द और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद गीता यादव अपने घर लौटा गई और लौटकर परिवार वालों से सलाह मशवरा के बाद पंच ने 8 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोरबा- भाजपा नेता का दंबगई का एक बार फिर वीडियो सामने आया है। ग्राम कुदमुरा के महिला पंच ने भाजपा नेता पर अपशब्द और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. @KorbaDist #Chhattisgarh @BJP4CGState pic.twitter.com/cetadCHIXQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 11, 2025
नटवरलाल शर्मा का विवादों से है पुराना नाता
गीता यादव ने बताया कि, इस समय यह घटना हुई है। उस दौरान वहां संजू लहरे, द्वारका राठिया और एक अन्य नगर सैनिक सहित गांव के लोग मौजूद थे और सबने घटनाक्रम को देखा है। इस तरह के व्यवहार और बर्ताव से वह अपमानित महसूस कर रही है। पंच की रिपोर्ट पर नटवरलाल शर्मा के खिलाफ धारा 296, 351 (3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। नटवर शर्मा पहले भी अपनी बदजुबानी को लेकर इलाके में सुर्खियों में रहते है। विवाद से उनका पुराना नाता रहा है। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से जिस तरह से अपशब्द की गई है तो समझा जा सकता है कि, आम लोगों से व्यवहार कैसा होगा।
खनिज विभाग नहीं दे रहा ध्यान
सूत्रों की माने तो, कुदमुरा में पंचायत नाम मात्र का रेत घाट संचालित कर रहा है जबकि असल मे यही ठेकेदार रूपी लोग घाट पर कब्जा कर मनमानी कर रहे है। इसके बावजूद जिम्मेदार खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं पुलिस भी रसूख के आगे कोई कार्रवाई करने से बचती है।