दो दर्जन चोरों का धावा: एसईसीएल के कुम्दा साइडिंग में गार्डों को पीटकर तांबे का तार और लोहा ले भागे

एसईसीएल के कुम्दा साइडिंग में चोरी
नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित एसईसीएल बिश्रामपुर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। कुम्दा के साइडिंग में देर रात को 20 से 25 की संख्या में चोरों ने धावा बोल दिया। वहां सुरक्षा में तैनात गार्ड कन्नी लाल और जागेश्वर को बंधक बना कर जमकर मारपीट किया जिससे दोनो गार्डों के छाती और पांव में गंभीर चोटे आई है। उन्हें एस ई सी एल हॉस्पिटल बिश्रामपुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि, चोरों ने कई समान पर कर दिए है, जो जांच के बाद पता चलेगा। एस ई सी एल के अधिकारी ने बताया कि, चोरों के द्वारा सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर तांबे का केबल और लोहे के सामानों की चोरी कर लिया। चोरी की गई सामानों की राशि का आंकलन अभी नहीं किया गया है। इसको लेकर पुलिस ने कहा कि, मामले की सुचना एसईसीएल के द्वारा दी गई है और मामले में जांच जारी है। वहीं आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
सूरजपुर जिले में स्थित एसईसीएल बिश्रामपुर कुम्दा साइडिंग दो दर्जन चोरों ने धावा बोला दिया। क्रामिक प्रबंधक रेशम लाल ने बताया कि, चोरों के द्वारा सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर तांबे का केबल और लोहे के सामानों की चोरी कर लिया। @SurajpurDist #Chhattisgarh #theft @SURAJPUR_POLICE pic.twitter.com/Ghh48eviU6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 22, 2025
तीन घंटे में ही पकड़ा गया चोर, लाखों रुपये का सोना-चांदी बरामद
इधर, फरसगांव में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुने मकान से चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को धर-दबोचा।
सूने मकान में बोला था धावा
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेराजपुर का है। पकड़े गए चोर के पास से 5 लाख से अधिक के सोना-चांदी के जेवर और सामान पूरी तरह बरामद कर लिया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा। वहीं संभावना जताई जा रही है कि, इस चोर से पूछताछ में और भी बड़ी चोरियों के राज खुल सकते हैं।
