बिलासपुर में बदमाशों का आतंक: पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

तीनों बदमाशों का निकाला गया जुलूस
पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर में तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...@BilaspurDist #Chhattisgarh #crime pic.twitter.com/Vrxp8vS8Jv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 13, 2025
जानकारी के मुताबिक, गली से निकलते समय युवक की बाइक से टक्कर हुई थी। टक्कर के बाद बदमाशों ने पिता-पुत्र से मारपीट कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है। घायल पिता-पुत्र का अस्पताल में इलाज जारी है।

चाकूबाजी से थर्राया रायपुर
वहीं 4 जून को राजधानी रायपुर से चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। आए दिन हो रही घटनाओं से राजधानी थर्रा गया है। इसी बीच एक बार फिर तेलीबांधा इलाके से चाकूबाजी का मामला सामने आया है जहां पर एक बदमाश ने युवक को दौड़ा- दौड़ा कर चाकू मारा। इस दौरान युवक के जांघ में चाकू लगने से युवक खून से लथपथ हो गया।
घायल का अस्पताल में हुआ इलाज
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी और पीड़ित युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
