मौलाना की पत्नी की संदिग्ध मौत: मृतका की मां पहुंची एसपी ऑफिस, ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की रखी मांग

मौलाना दामाद और उसकी पत्नी
पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में संदेहास्पद तरीके से मौलाना और उसकी गर्भवती पत्नी गायब हो गई थी। पतासाजी के दौरान पता चला कि, यूपी में उसकी मौत होने पर उसका कफन- दफन कर दिया। जिसके बाद मृतिका की मां रोते बिलखते न्याय की गुहार लगाते हुए यूपी से बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने मृत बेटी के शव को यूपी कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमार्टम कराने और हत्यारे मौलाना दामाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल, यह पूरा मामला तालापारा का है। जहां मदरसा संचालक मौलाना कारी बशीर अपनी पत्नी, बच्चों और भाईयों के साथ रहता है। पड़ोसी मुस्लिम समुदाय के लोगों के मुताबिक मौलाना कारी बशीर का मदरसा की संचालिका से अवैध संबंध है। इस बात को लेकर मौलाना और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहता है। बात करे 12 तारीख की रात की, तो पड़ोसियों के मुताबिक मौलाना कारी बशीर मदरसा संचालिका को अपने घर के छत पर ले गया। इसका विरोध उसकी पत्नी ने किया तो मौलाना कारी बशीर और उसके भाइयों ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट से महिला की चीख पुकार मोहल्लेवासियों ने सुनी। फिर रात में ही मौलाना अपनी पत्नी को ऑटो में बिठाकर अस्पताल ले गया। उसके बाद से मौलाना, उसकी पत्नी, बच्चे और पूरा परिवार गायब है।
एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंप न्याय की मांग
मोहल्लेवालो ने ऑटो चालक से पूछताछ की तो पता चला कि महिला उलटी कर रही थी, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थीं। फिर मोहलेवालो ने यूपी में फोन के जरिए महिला की जानकारी ली तो बता चला कि उसका कफ़न दफन कर दिया गया है। महिला और उसके मौलाना पति सहित पूरे परिवार के गायब होने की शिकायत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिविल लाइन थाना में 17 जुलाई को की। लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद गर्भवती महिला की मां आज यूपी से बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंची। उसका रो- रोकर बुरा हाल था। उसने एसपी कार्यालय को ज्ञापन सौंप न्याय की मांग की है।
