बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हादसा: वंदे भारत के कोच की धुलाई करते समय हाइटेंशन तार की चपेट में आया ठेकाकर्मी

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में वंदे भारत के कोच की धुलाई करते समय एक ठेकाकर्मी युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया
X

हाइटेंशन तार की चपेट में आया युवक 

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में वंदे भारत के कोच की धुलाई करते समय एक ठेकाकर्मी युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा हो गया। जहां वंदे भारत के कोच की धुलाई करते समय एक ठेकाकर्मी युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। सफाई- धुलाई करते समय अचानक ठेकाकर्मी युवक का हाथ हाइटेंशन तार पर पड़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन में किया पथराव
महासमुंद जिले में वन्दे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसके कारण ट्रेन के तीन कोच के शीशों में दरार आ गई है। वहीं इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बागबाहरा रेलवे स्टेशन की है। जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां से गुजरने वाली वन्दे भारत ट्रेन के पर पथराव कर दिया। जिसके चलते ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में में दरार आ गई है। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बागबाहरा के ही रहने वाले हैं। रेलवे पुलिस (RPF) ने रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को रेलवे कोर्ट मे पेश करेगी।

पत्थरबाजों में कांग्रेस नेता का भाई भी शामिल
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पत्थरबाजी के आरोपियों में शिव कुमार बघेल, देवेन्द्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी और अर्जुन यादव शामिल हैं। इनमें शिव कुमार बघेल यूथ कांग्रेस के खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष ताम्रध्वज बघेल का भाई बताया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story