इस कदर चढ़ा नशा, ना रहा वर्दी का होश: बेसुध सड़क किनारे लोट रहा सिपाही, देखिए VIDEO

नशे में धुत्त दिखा आरक्षक
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शर्मनाक वीडियो सामने आई है। वर्दी पहने एक पुलिस आरक्षक को नशे में धुत्त हालत में सड़क किनारे जमीन पर लोटते हुए देखा गया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर पुलिस महकमे की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक पूरी वर्दी में था और नशे की हालत में सड़क पर गिरा पड़ा था। स्थानीय लोगों ने जब उसे उठाने की कोशिश की, तो वह असंतुलित व्यवहार कर रहा था। किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बिलासपुर - वर्दी पहने एक पुलिस आरक्षक को नशे में धुत्त हालत में सड़क किनारे जमीन पर लोटते हुए देखा गया. @BilaspurDist #Chhattisgarh #CGNews @PoliceBilaspur pic.twitter.com/lfjicc6LGu
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 6, 2025
पुलिस लाइन में पदस्थ है आरक्षक
बता दें कि, आरक्षक वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ है। हालांकि उसका नाम और नियुक्त स्थान की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है।
आम जनता में नाराजगी
इस घटना को लेकर आम लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि, यदि घटना सही पाई गई तो आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
