शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर हमला: युवक ने चाकू से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

accused in police custody
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

बिलासपुर में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवक पर चाकू से हमला किया गया। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा की है।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब के लिए पैसे न देने पर युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी छोटू केंवट को गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल युवक के सीने और हाथ पर गंभीर चोंटे आईं हैं। युवक का इलाज जारी है। पुलिस ने धारदार चाकू जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के जबड़ापारा का है।

पेट्रोल पंप में चिल्हर को लेकर विवाद
वहीं 17 जुलाई को रायपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। पेट्रोल पंप में चिल्हर को लेकर विवाद में बाइक सवार युवकों ने की चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। घटना में एक पंप कर्मी की मौत हो गई। वहीं, दूसरा पंप कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरी घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, 16 जुलाई बुधवार को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में बाइक सवार अज्ञात 2 व्यक्ति पेट्रोल भरवाने गए थे। पेट्रोल भरवाने के दौरान दोनों व्यक्ति पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रूपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रूपये दिया चिल्हर की बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ।

पैसे लूटने के बाद चाकू से हमला
इस दौरान कर्मचारी अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखें रूपये को देखकर आरोपियों ने रूपये लूटने की नियत से अपने पास रखें चाकू से अनिल गायकवाड़ पर वार कर दिया। उसके हाथ में रखें नगद रकम को लूट लिए। फिर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी योगेश मिरी आवाज सुनकर दोड़कर बाहर आया। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। जिससे योगेश मिरी को काफी गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने के दौरान योगेश मिरी पिता नरोत्तम मिरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर की मृत्यु हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story