बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में चाकूबाजी: 9वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्र पर किया हमला, दो घायल

स्कूल में चाकूबाजी
X

स्कूल में चाकूबाजी 

बिलासपुर के भारत माता स्कूल में दो गुटों के छात्रों में विवाद के बाद चाकूबाजी की घटना हुई। 9वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्र पर हमला कर दिया।

बिलासपुर। शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में खून-खराबे जैसी घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में मंगलवार को दो गुटों के छात्रों के बिच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला इतना बढ़ गया कि, 9वीं कक्षा के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। बिच-बचाव करने पहुंचे उसके दोस्त को भी चाकू मार दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के भारतमाता स्कूल का है। जहां रोज की तरह स्कूल के कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान 12वीं के छात्र आवेश मिर्ज़ा अपने दोस्त से मिलने पहली मंजिल पर पहुंचा।

पुराने विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी
वहीं 9वीं कक्षा के करीब आधा दर्जन छात्र खड़े थे। पुराने विवाद को लेकर उन्होंने आवेश से गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। इसी बिच एक छात्र ने चाकू से वार कर दिया। आवेश का दोस्त जब बिच-बचाव करने आया तो उस पर भी हमला कर दिया गया।

9वीं कक्षा का छात्र पुलिस की पकड़ में
इस घटना के बाद दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की कार्रवाई करते हुए 9वीं कक्षा के छात्र को पकड़ लिया है। फिलहाल छात्रों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला
वहीं 13 अगस्त को बिलासपुर से ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गली से निकलते समय युवक की बाइक से टक्कर हुई थी। टक्कर के बाद बदमाशों ने पिता-पुत्र से मारपीट कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।

चाकूबाजी से थर्राया रायपुर
वहीं 4 जून को राजधानी रायपुर से चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। आए दिन हो रही घटनाओं से राजधानी थर्रा गया है। इसी बीच एक बार फिर तेलीबांधा इलाके से चाकूबाजी का मामला सामने आया है जहां पर एक बदमाश ने युवक को दौड़ा- दौड़ा कर चाकू मारा। इस दौरान युवक के जांघ में चाकू लगने से युवक खून से लथपथ हो गया।

घायल का अस्पताल में हुआ इलाज
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी और पीड़ित युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story