बांध में डूबने से एक युवक की मौत: दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, नहाने के दौरान हुआ हादसा

बांध में डूबने से एक युवक की मौत: दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने, नहाने के दौरान हुआ हादसा
X

खूंटाघाट जलाशय में डूबने से एक युवक की मौत

बिलासपुर जिले के खूंटाघाट जलाशय में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम में पिकनिक मनाने गया था।

प्रेम सोमवंशी- कोटा । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के खूंटाघाट जलाशय में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक अपने दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम में पिकनिक मनाने गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 26 वर्षीय विशाल मानकर पिता कन्हैया मानकर है। वह कोरबा सुभाषनगर दीपका का रहने वाला था। उनका मूल निवास बालाघाट मध्यप्रदेश में है। विशाल दीपका स्थित रिज़िटेक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि, बुधवार की दोपहर विशाल अपने पांच दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम में पिकनिक मनाने आया था। खाना बनाने और खाने के बाद सभी दोस्त जलाशय में नहाने उतरे। नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं निकला। दोस्तों ने आसपास तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू करने की कोशिश की। लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। फिरगुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान फिर शुरू किया और कुछ घंटों बाद शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना के कुछ दिन पहले विशाल ने परिजनों से की थी बात
बताया गया कि, कुछ दिन पहले विशाल ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि, वह 15 अगस्त की छुट्टी में घर आएगा। परिजन उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही हादसे की खबर मिल गई। अब 15 अगस्त को घर में खुशियों के बजाय बेटे का पार्थिव शरीर पहुंचेगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story