नौकरी के नाम पर ठगी: फरार चल रहा पूर्व आरक्षक गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक की ठगी का आरोप

Accused constable Shrikant Markon
X

आरोपी आरक्षक श्रीकांत मार्कों

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 5 हज़ार रुपये और कार की ठगी कर फरार चल रहे पूर्व आरक्षक को गिरफ्तार किया।

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक ठगी के मामले में अहम सफलता सरकंडा पुलिस को मिली है। पुलिस ने करीब एक साल से फरार चल रहा पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्कों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर PHE (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लाख 5 हज़ार रुपये और एक कार हड़पने का गंभीर आरोप लगा था।

जानकारी के अनुसार, श्रीकांत मार्को ने अपनी पूर्व आरक्षक की पहचान का फायदा उठाकर लोगों को भरोसे में लिया और पीड़ित से मोटी रकम व कार ले लिया। मामला सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था, लेकिन सरकंडा ने सटीक जानकारी के आधार पर उसे दबोच लिया।

पूछताछ में काबुल किया जुर्म
पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story