अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग का सख्त एक्शन, मचा हड़कंप

Illegal sand mining
X

अवैध रेत खनन 

बिलासपुर जिले में अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। 2 चैन माउंटेन मशीन, 2 हाइवा सीज और 400 हाइवा रेत-मिट्टी जब्त हुआ है।

कमलेश मोदी - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में खनिज रेत के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के स्पष्ट निर्देशों पर खनिज विभाग ने एक बड़ी छापेमारी अभियान चलाते हुए दो चैन माउंटेन मशीन और दो हाइवा वाहन जब्त किए हैं।


अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप
इसके अलावा, अवैध रूप से भंडारित करीब 400 हाइवा रेत और मिट्टी भी जप्त की गई है, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई ग्राम भिलोनी, जोंधरा, कुकुरदीकला, अमलडीहा, उदइबंद सहित कई अन्य क्षेत्रों में की गई, जहां खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की गई।प्रशासन की इस सख्ती ने यह साफ संदेश दे दिया है कि, अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story