चाकूबाजी पर हाईकोर्ट में सरकार का जवाब: आरोपियों पर एक्शन का पेश किया डाटा, बताया-आर्म्स एक्ट के तहत कर रहे कार्रवाई

हाईकोर्ट ने चाकूबाजी पर शासन से शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है
X

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट 

हाईकोर्ट ने चाकूबाजी पर शासन से शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा है। शासन ने शपथ पत्र में डाटा पेश कर जवाब देते हुए कहा कि, हम आर्म्स एक्ट पर कर कार्रवाई रहे हैं।

पंकज गुप्ते- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में चाकू की आसान उपलब्धता और बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। सोमवार को शासन ने शपथ पत्र में डाटा पेश कर जवाब देते हुए कहा कि, हम आर्म्स एक्ट पर कर कार्रवाई रहे हैं। जो ऑनलाइन मंगाते हैं हम उस पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। वर्ष 2021 से लेकर अब तक के चाकूबाजी मामले में कार्रवाई की गई और चाकुओं को जब्त किया गया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई अक्टूबर को होगी। HC ने स्वतः संज्ञान में लेकर जनहित याचिका में शासन से जवाब तलब किया था।

HC ने स्वतः लिया था संज्ञान
उल्लेखनीय है कि, शहर में दुकानों पर चाकुओं की बिक्री को संज्ञान में लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। डिवीजन बेंच प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव व डीजीपी सहित आईजी बिलासपुर, कलेक्टर और एसपी बिलासपुर को पक्षकार बनाया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव को भी शामिल करते हुए कोर्ट ने उनसे व्यक्तिगत रूप से शपथ पत्र पर जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी। बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाओं के बाद दुकानों में चाकुओं की आम बिक्री को लेकर प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए आज हाईकोर्ट ने इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज कर सुनवाई की।

रायपुर कोर्ट में बवाल, बदमाश ने वकील को चाकू दिखाकर धमकाया
वहीं पिछले कुछ दिनों में राजधानी रायपुर कोर्ट में एक बदमाश ने वकील को चाकू दिखाकर धमकाने की कोशिश की। जिसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने बदमाश की जमकर पिटाई कर दी। कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने पहले तो जमकर उसकी धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

वकीलों ने पेशी में आये बदमाशों को पीटा
उल्लेखनीय है कि, जनवरी माह में बदमाशों ने वकील पर जानलेवा हमला कर दिया था। उग्र वकीलों ने कोर्ट में पेश होने आए आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान आरोपी को बचा रहे पुलिसकर्मियों से भी वकीलों ने धक्कामुक्की। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से आरोपी सुरक्षित जेल रवाना किया। पूरा मामला खमतराई इलाके का है। शुक्रवार को शिवानंद नगर खमतराई निवासी मनोज कुमार सिंह अपने घर के सामने स्थित मंदिर में अपने पड़ोसी एडवोकेट दीर्घेश कुमार शर्मा के साथ पूजा-पाठ कर रहे थे। उसी दौरान उनका साढू भाई अजय सिंह पहुंचा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story