पुल पर चढ़ी और कूद गई: अरपा की तेज धार में बहती चली गई युवती, SDRF की टीम तलाश में जुटी

X
रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए
बिलासपुर के छटघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने अरपा नदी में छलांग लगा दी। SDRF और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही।
पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज घटना घटी। जब एक अज्ञात युवती ने अरपा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ने बिना किसी झिझक या हिचकिचाहट के पुल से सीधे नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि अरपा नदी का तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। यह पूरी घटना सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत छटघाट पुल की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
अब तक युवती की शिनाख्ती नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
